लोन दिलाने के नाम पर युवती से दस हजार की ठगी

रुडकी। पर्सनल लोन दिलाने का झांसा देकर युवती से दस हजार की ठगी कर ली। पीडि़त परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है। पूर्व में भी विदेश भजने, लॉटरी, ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर भी शहर के लोगों से ठगी हो चुकी है। गंगनहर कोतवाली को सुनहरा निवासी परिवार ने बताया कि उनकी पुत्री नेहा के पास अज्ञात नंबर से फोन आया था। अज्ञात नंबर ने खुद को बजाज फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया था। कहा था कि उन्हें पर्सनल लोन दिला सकता है। जिसकी काफी कम दरें है और बिना किसी झंझट के लोन स्वीकृत हो जाएगा। झांसा देकर एक खाता नंबर दिया। जिसमें दस हजार रुपए जमा कराने की बात कही। लोन स्वीकृत होने का एक फॉर्म भी व्हाट्सएप पर भेजा गया। विश्वास में लेकर बैंक खाते में रकम जमा करा ली। रकम जमा कराने के बाद ठग ने फोन रिसीव नहीं किया। तब नेहा को ठगी का अहसास हुआ। तक परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले की कोतवाली पुलिस जांच करेगी। मामला साइबर सेल भेजा जाएगा।