16/12/2023
चलती बस में परिचालक की मौत

हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार परिवहन निगम में तैनात परिचालक की सफर के दौरान हृदय गति रुकने से शनिवार को मृत्यु हो गई। हरिद्वार परिवहन निगम के एआरएम सुरेश सिंह चौहान ने बताया कि हरिद्वार डिपो में तैनात परिचालक संजीव कुमार की सफर के दौरान यूपी के छजलेट में हृदय गति रुकने से हुई मृत्यु हो गई। संजीव यूपी के शामली के मूल निवासी थे। परिचालक की मृत्यु पर डिपो के चालक और परिचालकों में शोक की लहर है। परिचालक के शव को मूल ग्राम शामली भेज भेजा दिया गया है।