21/06/2023
वन कर्मियों से मारपीट के तीन आरोपियों पर मुकदमा

रुद्रपुर। बाइकों में खैर की लकड़ी लादकर ले जा रहे तीन लोगों ने रोकने पर वन कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। वन दरोगा की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वन दारोगा भूपाल सिंह टंगड़िया ने तहरीर में बताया कि वन कर्मचारी अजय सिंह, बची सिंह, किशन सिंह, पप्पू सिंह, कुंदन सिंह व राजू बीती रात करीब साढ़े 11 बजे गश्त पर थे। इस दौरान कटपुलिया एंटी पोचिंग चौकी के समीप सामने से तीन अलग-अलग बाइकों में खैर प्रकाष्ठ लादे बंगाली कॉलोनी निवासी मुरारी, गोलाई ढाई नंबर निवासी अजय और श्रवण आते दिखाई दिए। रोकने पर इन लोगों ने वन कर्मचारियों से मारपीट और गाली-गलौच शुरू कर दी। जिसके बाद तीनों धमकी देते हुए चेकिंग बैरियर का तोड़कर भाग गए। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।