लायंस क्लब (गोल्ड) ने किया पौधरोपण, लगाए 21 पौधे

आरएनएस सोलन (परवाणू) : लायंस क्लब (गोल्ड) द्वारा रविवार को परवाणू के सेक्टर 1 ए में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सदस्यों व अन्य लोगों के लिए चाय नाश्ते का भी प्रबंध किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने शिरकत की। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों द्वारा ट्री गार्ड के साथ 21 पौधे लगाए गए। जिनमें रुद्राक्ष, सदाबहार व नीम शामिल हैं। इस मौके पर नगर परिषद के कर्मचारियों ने सेक्टर 1 ए स्थित पार्क की सफाई की। तत्पश्चात कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार की अध्यक्षता में पौधे रोपे गए। कार्यक्रम की जानकारी क्लब अध्यक्ष तरुण गर्ग ने दी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ व हरा भरा रखने के लिए लायंस क्लब (गोल्ड) प्रयासरत है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने तथा सफाई अभियान के लिए नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी का आभार व्यक्त किया। सचिन गोयल ने कहा कि शहर के विकास व इसे स्वच्छ तथा हरा भरा रखने के लिए सभी को यथाशक्ति सहयोग करना चाहिए। शहर के विकास के लिए सरकार के साथ साथ सभी सामाजिक संस्थाओं को एक होकर काम करना चाहिए। कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने क्लब के कार्यों की सराहना की व उन्हें पौधरोपण के कार्यक्रम के लिए शुभकामनाए दी। इस अवसर पर नरेश शर्मा (जॉली) , संजय चौहान , श्याम शुक्ल , नवीन अरोड़ा, राम सक्सेना, रमन पूरी, संजय जम्वाल, ऋतू गर्ग, निशा अत्रि व नप परवाणू की ओर से रजनीश अपने कर्मचारियों की टीम के साथ मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version