विद्युत तार टूटने से दस हजार आबादी की बत्ती गुल
रुडकी। गंगनहर के किनारे एक पेड़ के बिजली की लाइन गिर गया। इससे इलाके के दस हजार लोगों की बिजली गुल हो गई। करीब 18 घंटे बाद भी बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। ऊर्जा निगम के कर्माचारी टूटे तारों को जोडऩे के कार्य में लगे हुए हैं। शहर में देररात तेज हवा के साथ बारिश हुई। इसके बाद गंगनहर के एक ओर नीले पुल के निकट एक बड़ा पेड़ बिजली की लाइन पर गिर गया। इससे बिजली के तार टूटकर बिखर गए और पूरे इलाके की बिजली सप्लाई ठप पड़ गई। ऊर्जा निगम के कर्मचारी अगली सुबह से बिजली की लाइन को जोडऩे के कार्य में लग गए लेकिन शाम तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। इससे लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। गणेशपुर निवासी सुबोध गोयल ने बताया कि इनवर्टर रात में ही बंद हो गए थे। इससे उमस के चलते परेशानी और बढ़ गई। शकुन्तला का कहना है कि बच्चे आजकल घर पर ही हैं। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल चाहिए होता है लेकिन बिजली नहीं होने से मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई। इससे बेटे की पढ़ाई नहीं हो सकी। जेई रमन कुमार ने बताया कि टूटे विद्युत तारों को जोडऩे का कार्य जारी है। बताया कि तार टूटने से गणेशपुर क्षेत्र की दस हजार की आबादी प्रभावित हुई है।