06/09/2022
एलआईसी एजेंट बनकर युवक के साथ की ठगी

रुद्रपुर। साइबर ठग ने खुद को एलआईसी एजेंट बताकर एक युवक के साथ हजारों की ठगी कर ली। युवक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को सौंपी तहरीर में आबिद मंसूरी निवासी पहाड़गंज का कहना है कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल में व्हट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एलआईसी एजेंट बताकर उसके खाते में दस हजार रुपये भेजने के लिए लिंक मांगा। आबिद ने लिंक भेजा तो आबिद के खाते से दस हजार रुपये की रकम कट गई। इस तरह से आबिद ने कई बार लिंक भेजा और हर बार उसके खाते से रकम कटती गई। इस तरह से साइबर ठग ने आबिद के खाते 80 हजार रुपये की रकम निकाल ली। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।