20/08/2024
बाजपुर में पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट

काशीपुर(आरएनएस)। पानी निकासी को लेकर मंगलवार को दो पड़ोसियों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरिपुरा गांव निवासी प्रेम सिंह ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसने अपने घर के पानी की निकासी के लिये पाइप लगाया हुआ है, जिसे उसके पड़ोसियों ने बंद कर दिया। आरोप है कि बीती 18 अगस्त को बारिश के कारण पानी जमा हो गया था, वह पानी की निकासी ठीक करने गया तो कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। हमले में वह घायल हो गया। आरोप है कि मामले की शिकायत बरहैनी चौकी में की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद कोतवाली में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।