लेनदेन को लेकर कोतवाली में दो पक्षों का हंगामा

रुड़की। लेनदेन को लेकर कोतवाली में दो पक्षों का हंगामा हो गया। गाली-गलौज से मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को जमकर फटकार लगाई और कार्रवाई की चेतावनी देकर मामला शांत कराया। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर और नेहरू नगर निवासी दो व्यक्तियों में कार की खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद चला आ रहा है। एक पक्ष का कहना है कि उन्होंने कार के पूरे पैसे वापस कर दिए। जबकि दूसरा पक्ष कुछ बकाया रकम बता रहा है। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष एक-दूसरे से उलझते हुए कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए और आपस में भिड़ गए। मामला गाली गलौज से हाथापाई तक पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने सख्त तेवर अपनाकर दोनों पक्षों को जमकर फटकार लगाई और कार्रवाई की चेतावनी देकर मामला शांत कराया। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों में लेनदेन को लेकर विवाद है। यदि किसी पक्ष ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version