गंगा में बह रहे यात्री को पुलिस बनी देवदूत

हरिद्वार। गंगा में स्नान करते हुए तेज बहाव में बह गए एक यात्री को पुलिस के जवानों ने सकुशल बचा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के भिवाड़ी निवासी 40 वर्षीय श्यामसुंदर सतनाम साक्षी घाट पर गंगा में नहा रहे थे। इसी दौरान वे गंगा की तेज धारा में बह गए और बहते हुए प्रेमनगर पुल के नीचे पहुंच गए। इसी बीच सूचना मिलने पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीपीयू हेड कांस्टेबल कृपाराम व तैराक कांस्टेबल गौरव शर्मा ने लाईफ जैकेट पहनकर गंगा में छलांग लगायी और और कड़ी मशक्कत के बाद तेज बहाव में बह रहे श्यामसुंदर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version