लेनदेन के विवाद में मां-बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रुड़की(आरएनएस)। लेनदेन के विवाद में शुक्रवार को महिला ने मां-बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सहायक उप निरीक्षक आशीष कुमार को मामले की जांच मिली है। गंगनहर कोतवाली को सैनिक कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि उसकी मां ने अक्टूबर 2021 में बहन की शादी के लिए एक लाख रुपये उधार लिए थे। आरोप है कि मोतीराम पत्नी दुष्यंत त्यागी और एकता पुत्री दुष्यंत त्यागी निवासी रुड़की ने उसकी मां के साथ लेनदेन को लेकर विवाद कर दिया। जबकि उसकी मां अब तक आरोपियों को करीब सात लाख रुपये दे चुकी है। आरोप है कि आरोपियों के पास उसकी मां की चेक बुक, पासबुक और एटीएम भी है। आरोपी अभी भी उसकी मां से जबरन और रुपये वसूलने का प्रयास कर रहे हैं। बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने बीते मंगलवार को गाली गलौज कर मारपीट की थी। जिसमें उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई थी। बताया कि मां को सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां अभी भी उसकी मां आईसीयू में भर्ती है। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि मोतीराम और एकता, निवासी रुड़की के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।