पिता और पुत्रों पर छेड़छाड़ का केस

रुड़की। कार सवारों ने मां-बेटी से गाली गलौज कर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता और दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि वह बीते शुक्रवार को मां के साथ रात के वक्त कॉलोनी में टहल रही थी। इस बीच कार सवार वहां आए और जबरन कार में बैठाने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर मां-बेटी से गाली गलौज की गई। इस बीच छेड़छाड़ करने पर शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए। उन्हें देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए। मारपीट में भाई भी घायल हो गया था। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि जीतपाल शर्मा पुत्र राकेश शर्मा, माधव और राघव पुत्र जीतपाल के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


Exit mobile version