लावारिस पशुओं में फैला खुरपका रोग

विकासनगर। विकासनगर, डाकपत्थर समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों और गलियों में घूमने वाले लावारिस पशुओं में खुरपका रोग फैल गया है। पशु चिकित्सा विभाग की ओर से इन पशुओं के उपचार की कोई कोशिश नहीं की जा रही है। इन पशुओं का उपचार नहीं होने से पशुपालकों को पालतू पशुओं के भी रोग की चपेट में आने का खतरा सता रहा है। पछुवादून के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर सैकड़ों लावारिस पशु घूमते रहते हैं। यहां पशुओं के लिए कांजी हाउस या बाड़ा नहीं होने के कारण इन पशुओं के देखरेख की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि पशु चिकित्सा विभाग की ओर से भी लावारिस पशुओं के स्वास्थ्य जांच के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। जिससे गंभीर बीमारी की चपेट में आने कई पशुओं की मौत हो जाती है। इन दिनों यहां लावारिस पशुओं में खुरपका रोक का प्रकोप फैल गया है। डाकपत्थर और विकासनगर क्षेत्र में सड़कों पर खुरपका रोग से ग्रसित पशु दिन भर घूमते दिखाई दे रहे हैं। बावजूद इसके पशु चिकित्सा विभाग और अन्य जिम्मेदारों की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है। इससे पालतू पशुओं के भी गंभीर बीमारी के चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासी चुन्नू, फिरोज खान, मुकेश वर्मा, सद्दाम, रमेश चंद्र, विवेक कुमार, संतोष नेगी ने बताया कि पशुपालन विभाग को लावारिस पशुओं में फैले खुरपका रोग की जानकारी दी गई है, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से उपचार शुरू नहीं किया गया। उधर, पशु चिकित्साधिकारी डा. सतीश जोशी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। बुधवार से ही सभी पशुओं का उपचार शुरू कर दिया जाएगा।