लावारिस कुत्तों के आतंक से निजात दिलाए पालिका

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  हिमालय मस्तक फाउंडेशन ने नगरपालिका से आमजन को आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। फाउंडेशन के अध्यक्ष बसंत भट्ट और उपाध्यक्ष नीरज चंद्र जोशी का कहना है कि शहर में आवारा कुत्तों ने आमजन का पैदल चलना तक मुश्किल कर दिया है। जगह-जगह कुत्तों का झुंड लोगों पर आए दिन हमला कर रहा है। इससे लोग डरे हुए हैं। कहा कि बीते दिनों ही स्कूली बच्ची से लेकर एक बुजुर्ग को आवारा कुत्तों ने घायल कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही पालिका ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वह अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!