दो महीने से लापता पुलिस जवान का सुराग नहीं लगने से परिजनों में रोष

बागेश्वर। दो महीने से लापता पुलिस जवान का अब तक सुराग नहीं लगने से परिजनों में गुस्सा है। उन्होंने जिला कार्यालय में प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द सिपाही का पता लगाने की मांग की। उन्होंने 15 दिन के भीतर पता नहीं चलने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। लोहाथल, बेरीनाग का ललित कुमार पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात है। वह आठ साल से जिला मुख्यालय में नियुक्त था। 11 अगस्त से वह लापता है।

परिजनों ने बताया कि विभाग ने उन्हें बताया कि वह तैनाती के दौरान कहीं चला गया, लेकिन आज तक उसके लापता होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। उसके पिता मोहन सिंह ने बताया कि 22 अगस्त को उन्होंने अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कर पता लगाने के लिए पत्र भेजा था, लेकिन आज तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। आज तक बेटे का पता नहीं लगने से पूरा परिवार सदमे में है। उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द बेटे का पता लगाने की मांग की। कहा कि अगर तय समय तक सिपाही का पता नहीं चला तो वह जिला मुख्यालय में परिवार सहित धरने पर बैठकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर चंपा देवी, हरीश राम, आनंद कुमार आदिमौजूद रहे।


Exit mobile version