लापरवाही पर जेई को सस्पेंड करने के निर्देश
नई टिहरी। नरेन्द्र नगर विधान सभा की दोगी पट्टी के नीर गांव में मंगलवार देर रात को भारी बारिश से हुये नुकसान का जायजा लेने को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल मौके पर पहुंचे। मौक जमींदोज हुये दो मकानों का भी उन्होंने जायजा लिया। जानमाल का नुकसान न होने को उन्होंने राहत भरा बताया। गांव के अधिकांश खेतों में पानी व मलबा आने से भारी नुकसान की रिपोर्ट उन्होंने तैयार करने के निर्देश दिये। प्रभावित काश्तकारों को तत्काल रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा देने के निर्देश दिये। आपदा कामों में लापरवाही पर काबीना मंत्री उनियाल पीएमजीएसवाई जेई को संस्पेंड करने के निर्देश डीएम को दिये। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मंगलवार रात करीब दो बजे नीर गांव में बनी नहर के मुहाने पर बादल फट गया। जिससे भारी मात्रा में मलबा नहर के रास्ते होता हुआ खेतों में जा पहुंचा। इस कारण यहां अधिकांश खेतों की फसलें नष्ट हो गई। साथ ही दो मकान मलबे की चपेट में आने से ढह गये। इस दौरान जान-माल को नुकसान होते-होते बचा। मकान में रहने वाले लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। दहशत का आलम यह रहा कि पूरी रात गांव वालों को जागकर काटनी पड़ी। नुकसान की सूचना पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से आपदा से हुये नुकसान को लेकर बात भी की। प्रभावित परिवारों को उन्होंने उचित मुआवजे का भरोसा दिलाया। मौके पर मौजुद एसडीएम व तहसीलदार को नुकसान की जांच रिपोर्ट तत्काल बनाकर प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा देने के निर्देश दिये।