लंगासू के पास धंसा बदरीनाथ हाईवे

बोल्डर आने से दस घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे

चमोली। पहाड़ी से भारी बोल्डर आने के चलते बदरीनाथ हाईवे लंगासू के पास शनिवार को करीब दस घंटे बंद रहा। इस दौरान सडक़ करीब दो मीटर धंस गई। जिससे भारी वाहनों को गुजरने में दिक्कत हुई। बाद में एनएच ने यहां भरान कर आवागमन सुचारू किया। लंगासू के पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष और वन पंचायत सरपंच संगठन के ब्लाक अध्यक्ष कैलाश खंडूड़ी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि करीब 12 बजे लंगासू के धोल्याण के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में चट्टान टूटकर बोल्डर हाईवे पर आ गिरे। जिससे सडक़ करीब दो मीटर धंस गई। सडक़ धंसने से यहां चौपहिया और भारी वाहन नहीं गुजर पा रहे थे। हालांकि दुपहिया वाहन जान जोखिम में डालकर आवागमन रहे थे। खंडूड़ी ने बताया कि हाईवे पर कालेश्वर, जयकंडी सहित तमाम स्थानों पर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। जो कि आवागमन के लिए खतरा बना है। इधर एनएचआईडीसीएल के अभियंता अंकित शर्मा ने बताया कि हाईवे को सुबह दस बजे करीब वाहनों के लिए खोल दिया गया था।

 


Exit mobile version