लंढौरा में ईंट भट्ठे से 13 लोगों को मुक्त कराकर घर भिजवाया  

रुडकी। ग्राम जैनपुर झंझेड़ी के पास स्थित ईंट भट्ठे से प्रशासन की टीम ने 13 लोगों को मुक्त कराकर उनके घर भिजवाया गया। आरोप था कि इन मजदूरों को बंधक बनाया गया था।
मुजफ्फरनगर क्षेत्र बुढ़ाना निवासी फिरोज, सुभान परिवार के 13 लोग के साथ जैनपुर झंझेड़ी के पास स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने आए थे। इन लोगों का आरोप था कि उन्हें भट्ठे पर बंधक बना कर काम कराया जा रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर लेबर इंस्पेक्टर मीनाक्षी भट्ट और नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम भट्ठे पर पहुंच कर इन लोगों से बात की। जिस पर इन सभी लोगों ने घर जाने की इच्छा जताई। टीम ने वाहन से इन लोगों को भट्ठे से घर भिजवा दिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version