11/01/2024
लमगड़ा पुलिस ने अवैध शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस द्वारा बुधवार को टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर सघन चेकिंग व छापामारी की गई। इस दौरान वन विभाग बैरियर के पास मोरनौला शहरफाटक रोड पर अभियुक्त हरीशचंद्र (34 वर्ष) पुत्र धनीराम निवासी भुमका थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल के कब्जे से दो पेटी 96 पव्वे गुलाब मार्का अवैध देशी शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय जोशी, कांस्टेबल अर्जुन लाल, गिरीश प्रसाद शामिल रहे।