अल्मोड़ा: लक्ष्मेश्वर तिराहे के पास मुख्य मार्ग पर गिरा पेड़, फायर यूनिट ने पेड़ और पोल काटकर यातायात किया सुचारु



अल्मोड़ा। आज 28 फरवरी को शाम पांच बजे लगभग लक्ष्मेश्वर तिराहे से आगे कोसी सड़क पर आग लगने से जलकर पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। पेड़ गिरने की सूचना पर फायर यूनिट अल्मोड़ा की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। फायर यूनिट अल्मोड़ा की टीम ने लोहे के पोल को आयरन कटर और पेड़ को वुडन कटर से काटकर लक्ष्मेश्वर सभासद अमित साह और स्थानीय लोगों की सहायता से किनारे किया गया। जिससे बाधित यातायात सुचारू हो पाया। इस दौरान टीएसआई सुमित पांडे भी मौके पर मौजूद रहे जिनके द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया। इस दौरान बाजार से रानीखेत की ओर जाने वाले वाहनों को लोवर माल रोड से भेजा गया। गनीमत रही कि जब पेड़ टूटकर गिरा उस समय नीचे कोई सड़क पर कोई वाहन नहीं था नहीं तो बड़ी जनहानि की आशंका थी। लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह का कहना है कि आग लगने से जलकर पेड़ गिरा था जिसकी वन विभाग को जांच करनी चाहिए और दोषियों को चिन्हित कर आग लगाने वालों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।