लक्ष्मेश्वर बाईपास पर दरकी पहाड़ी, पार्षद की तत्परता से तुरंत हटाया गया मलबा

अल्मोड़ा। शहर के लक्ष्मेश्वर बाईपास क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक पहाड़ी का हिस्सा भरभराकर सड़क पर आ गिरा। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन पहाड़ी से गिरे मलबे ने राहगीरों और स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद अमित साह मोनू तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आपदा प्रबंधन टीम से संपर्क कर तत्काल एक जेसीबी मशीन मौके पर मंगवाई और सड़क पर फैले मलबे को साफ करवाया, जिससे यातायात फिर से सुचारू हो सका। पार्षद ने प्रशासन से मांग की कि मानसून के इस संवेदनशील मौसम में नगर क्षेत्र के लिए एक जेसीबी मशीन रिजर्व रखी जाए, ताकि आपातकालीन स्थितियों में तुरंत कार्रवाई संभव हो सके। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं आम होती जा रही हैं, और इससे न केवल आवागमन बाधित होता है बल्कि जान-माल का खतरा भी बना रहता है। घटनास्थल पर पार्षद अमित साह के साथ पार्षद अर्जुन बिष्ट, अभिजीत तिवारी, हेम चंद्र जोशी, दिनेश दानी और अतुल पांडे मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई के लिए पार्षद और प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।