लक्सर एसडीएम का साढ़े 3 घंटे हुआ डायलिसिस

ऋषिकेश। सड़क दुर्घटना में घायल लक्सर की एसडीएम संगीता कन्नौजिया का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। बीते मंगलवार को उनके गुर्दे में दिक्कत आने पर बुधवार को डायलिसिस किया गया। एम्स प्रशासन के मुताबिक एसडीएम की हालत नाजुक बनी हुई है। एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स अस्पताल में भर्ती लक्सर एसडीएम संगीता कन्नौजिया की हालात चिंताजनक बनी हुई है। बताया कि बुधवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में करीब साढ़े तीन घंटे डायलिसिस हुआ। एक दिन पहले उनके गुर्दे में इंफेक्शन की शिकायत हो गई थी। बकौल जनसंपर्क अधिकारी उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनके उपचार में जुटे चिकित्सकों के अनुसार डायलिसिस की जरूरत दोबारा पड़ सकती है। बीपी सामान्य है। विभिन्न विभागों के चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version