स्वदेशी आर्गेनिक उत्पादों से बढ़ेगा स्वरोजगार: कोश्यारी

देहरादून(आरएनएस)।   दशी महोत्सव के चौथे दिन हिंदू नेशनल स्कूल में उद्यमिता विद्यार्थी सम्मेलन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि स्वदेशी आर्गेनिक उत्पादों से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए युवाओं को स्वदेशी के साथ आर्गेनिक उत्पादों को लेकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए। हमारा पहनावा, खान-पान, संस्कृति और सभ्यता को आगे ले जाने में युवा पीढ़ी की अहम भूमिका है और उन्हें इस पर ज्यादा जोर देना चाहिए कि हम अपने स्वदेशी उत्पादों को कैसे बेहतर बना सकें और उन्हें उचित बाजार उपलब्ध करा पाएं। कोश्यारी ने यहां लगाए गए विभिन्न स्टॉल का भी मुआयना किया। विंडलास बायोटेक लिमिटेड के चेयरमैन अशोक विंडलास की अध्यक्षता में आयोजित उद्यमिता विद्यार्थी सम्मेलन में भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक सौरभ तिवारी ने युवाओं को उत्पादों के मानकीकरण की जानकारी दी। एबीवीपी के प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत ने कहा कि हमें स्थानीय संसाधनों और जरूरतों को हिसाब से स्वरोजगार के नए अवसरों को तलाशना होगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version