लक्सर में सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जे हटेंगे

रुड़की। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर एसडीएम ने सभी संबंधित विभागों की बैठक ली। उन्होंने हर विभाग को एक सप्ताह में अपनी जमीन का पूरा डाटा इकट्ठा कर अवैध कब्जों को चिन्हित करने के आदेश दिए। बताया कि चिन्हिकरण होने के बाद अवैध कब्जे हटवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नव नियुक्त एसडीएम संगीता कन्नौजिया को पालिका, चिकित्सा, वन और शिक्षा विभाग की जमीनों पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। इस पर उन्होंने गुरूवार को तहसील के सभागार में सभी संबंधित विभागों की बैठक ली। एसडीएम ने सारे विभागों को रेवेन्यू रिकार्ड से अपनी जमीन के दस्तावेज इकट्ठा करने के आदेश दिए। कहा कि अगर किसी विभाग की जमीन पर कहीं स्थायी या अस्थायी अतिक्रमण हो रखा है, तो उसे भी चिन्हित कर इसकी रिपोर्ट एसडीएम या तहसीलदार को दें। ताकि उस पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया जा सके। एसडीएम ने बताया कि सभी विभागों से रिपोर्ट आने के बाद अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बैठक में जल निगम, पशुपालन, विपणन, उर्जा निगम व बाल विकास विभाग को छोड़कर बाकी सारे विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद राहे। एसडीएम ने सूचना होने के बाद भी बैठक में शिरकत नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश डीएम को भेजने की बात कही है।


Exit mobile version