मॉल में ग्राहकों ने किया हंगामा

रुड़की। लक्सर में खुले मॉल में ब्रांडेड सामान की खरीद करने पर एक के साथ एक फ्री ऑफर को लेकर ग्राहकों और मॉल प्रबंधन के बीच विवाद हो गया। इससे नाराज ग्राहकों ने पहले मॉल में हंगामा किया और फिर एसडीएम से शिकायत भी की। एसडीएम ने उन्हें जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। गुरूवार को लक्सर नगर के कुछ लोग खरीदारी करने एक स्थानीय मॉल में गए थे। मॉल में कई ब्रांडेड कंपनियों के सामान पर एक खरीदने और एक फ्री होने का टैग लगा हुआ था। उन्होंने मॉल से अपनी पसंद का काफी सामान लिया। सामान का उन्होंने बिल बनवाया तो उन्हें अमाउंट ज्यादा होने का शक हुआ। इस पर उन्होंने सामान का बिल से मिलान किया। पता चला कि उन्होंने मॉल की ऑफर के मुताबिक एक सामान के साथ फ्री समझकर दूसरा जो सामान लिया है, उसके भी बिल में पैसे जोड़े गए थे। बिल काउंटर पर पूछा गया तो उन्होंने किसी भी सामान पर ऑफर होने से मना कर दिया। उन्होंने मॉल के मैनेजर से शिकायत की तो उसने भी ऑफर देने से मना कर दिया। इस दौरान मॉल में खरीदारी कर रहे दूसरे ग्राहक भी वहां इकट्ठा हो गए थे। पूरी बात का पता चलने पर ग्राहकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामला बढ़ता देख मॉल के कर्मचारियों ने सामान पर लगे ऑफर के टैग हटा दिए। इसके बाद ग्राहकों ने एसडीएम से मिलकर शिकायत की। आरोप लगाया कि मॉल द्वारा देहात के भोले भाले ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। उन्होंने मामले में मॉल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की। एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। शिकायत करने वालों में अजय वर्मा, मनोज वर्मा, ओंकारनाथ मेहंदीरत्ता, संजय प्रजापति, अंकित कुमार, राकेश गोयल, पप्पू, नरेंद्र कुमार, राजीव गोयल, राजू, नरेश कुमार, मनोज कुमार, आशीष अग्रवाल सहित काफी लोग थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version