सीओ ने यूपी बॉर्डर चेकपोस्ट का निरीक्षण किया

रुड़की(आरएनएस)।  लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने उत्तर प्रदेश से सटे सीमावर्ती क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी है। गुरुवार शाम सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल ने पहले यूपी के जिला बिजनौर से सटी खानपुर थाने की बालावाली चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मुजफ्फरनगर के पुरकाजी से सटी खानपुर की बढ़ीवाला चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया। दोनों जगह पुलिसकर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी करते मिले। उन्होंने बॉर्डर पार करके खानपुर की तरफ आने वाले सभी वाहनों की पूरी डिटेल नोट करने के अलावा उसमें सवार लोगों का आधारकार्ड चेक करने के निर्देश पुलिसकर्मियों को दिए। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि बिजनौर और मुजफ्फरनगर से सटी दोनों चेकपोस्ट को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। बताया कि कुछ ऐसे कच्चे रास्ते भी हैं, जिनसे होकर बार्डर पार किया जा सकता है। ऐसी जगहों पर भी पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है। कहा कि चुनाव में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना पुलिसकर्मियों के अलावा पीएसी, आरएएफ और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी लगाए जाएंगे।


Exit mobile version