लाखों रुपये की स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
रुड़की। पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से एक व्यक्ति को लाखों रुपये की स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को बुधवार दोपहर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। जिस व्यक्ति से स्मैक खरीदी गई है उसकी तलाश जारी है। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बुधवार दोपहर अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता की।
उन्होंने बताया कि भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट को मंगलवार रात सूचना मिली कि इनाम पुत्र इलियास निवासी सिरचंदी के घर में लाखों रुपये की स्मैक रखी है। सूचना पर इनाम के घर पर दबिश दी गई। लेकिन वहां ताला लगा मिला। पुलिस टीम ने काली नदी चौकी की ओर रवाना होने लगी। तभी मुखबीर से सूचना मिली की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक व्यक्ति खड़ा है। जिसके बाद स्मैक है। सूचना पर आसपास की घेरबंदी की गई।
पुलिस को देख उक्त व्यक्ति वहां से भागने लगा। हालांकि पुलिस टीम ने कुछ ही दूरी पर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी में मुर्करम पुत्र अय्यूब निवासी सिरचंदी से 260.27 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया। स्मैक की कीमत करीब बारह लाख रुपये है। पुलिस टीम में मंगलौर सीओ पंकज गैरोला, उप निरीक्षक भजन राम चौहान, कांस्टेबल संजय, भूपेंद्र, गीतम, संजय पुरी और सुधीर कुमार शामिल रहे।