30/07/2020
गड्ढे में गिरकर बाइक सवार दम्पति घायल
गांव माजरी निवासी प्रीतम सिंह अपनी पत्नी उषा के साथ बाइक पर सवार होकर झबरेड़ा आ रहे थे। गांव खरखड़ी के पास बाइक के सामने अचानक बच्चा आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में बाइक सवार सडक़ किनारे गड्ढे में गिरकर घायल हो गये। बाइक गड्ढे में गिरने से उषा के एक हाथ की हड्डी टूट गई। राहगीरों ने दपंति को चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। महिला के हाथ की हड्डी टूटने के कारण उसे रुडक़ी रेफर कर दिया गया।