रुड़की: लाखों की लागत के शौचालयों पर लगे ताले

रुड़की। लंढौरा में करीब दस लाख रुपये की लागत से बने शौचालय तीन साल से शोपीस बने हुए हैं। लोगों का कहना है कि शौचालय का निर्माण करते ही ताले लगा दिए गए थे। लंढौरा नगर पंचायत की ओर से बस अड्डा पुलिस चौकी चौक और जीआईसी कॉलेज में शौचालय का निर्माण कराया गया था। तीन साल पहले नगर पंचायत ने लंढौरा रेलवे स्टेशन के पास दो शौचालय, बाथरूमों के साथ निर्माण कराया था। बताया गया है कि रेलवे स्टेशन के पास बने शौचालय और बाथरूमों का निर्माण बीस लाख रुपये की लागत से किया गया था। शौचालयों का निर्माण रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए कराया गया था। लोगों का कहना है कि निर्माण पूरा होते ही शौचालयों के बाहर वाले लोहे के गेट पर ताले लगा दिए गए थे। वहीं रुड़की लक्सर मार्ग पर सरकारी अस्पताल के सामने बने शौचालय पर भी इस्तेमाल होने से पहले गेट पर ताले लगा दिए गए थे। आसपास के दुकानदारों और रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों का कहना है कि दोनों स्थानों पर बने शौचालय शोपीस बने हुए हैं। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि बस अड्डे और पुलिस चौकी चौक पर बने शौचालय तैनात सफाई कर्मचारियों को नगर पंचायत की ओर से कोई मानदेय नहीं दिया जाता। जिसके चलते दोनों शौचालयों पर तैनात सफाई कर्मचारी शौच के लिए दस रुपये वसूलते हैं। नगर पंचायत ईओ सुरेंद्र कुमार का कहना है कि जल्द ही रेलवे स्टेशन और सरकारी अस्पताल के पास बने शौचालयों के ताले खुलवा कर चालू कराया जाएगा।