लाखों रुपये की हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर गिरफ्तार

देहरादून(आरएनएस)। एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने शुक्रवार को खटीमा में एक ड्रग तस्कर को 118 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने शनिवार को यह जानकारी दी। भुल्लर ने बताया कि मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत सभी जिलों में एसटीएफ की टीमें निगरानी कर रही हैं। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह, सीओ आरबी चमोला के निर्देशन में खटीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई की गई। यहां पहनिया चौराहे के पास एक बाइक सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई। आरोपी ने अपनी पहचान सोनू राणा पुत्र ओमप्रकाश निवासी गुरुखेड़ा झनकट खटीमा के रूप में बताई। पूछताछ में उसने बताया कि वो हेरोइन ननकमत्ता से लेकर आया था। जिसे बनबसा, टनकपुर क्षेत्र में छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर बेचने की तैयारी थी। भुल्लर ने बताया कि पूछताछ में अन्य ड्रग तस्करों के नाम सामने आए हैं, उनकी तलाश की जा रही है।