लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

रुद्रपुर। दक्ष चौराहे से आगे कस्तूरी वाटिका के सामने जय सच्चियानंद ट्रेडर्स नाम से लकड़ी के गोदाम में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पांच गाड़ियों से करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों के नुकसान का अंदेशा है। जानकारी के मुताबिक जगदीश कालरा फुलसुंगी वार्ड नंबर 1 में रहते हैं। उनका दक्ष से कुछ दूर बसेरा कॉलोनी में कस्तूरी वाटिका के सामने लकड़ी का गोदाम है। बुधवार रात वहां सुबोध समेत चार मजदूर सोए थे। रात करीब साढ़े बारह बजे अचानक गोदाम में आग लग गई। आग की लपटों की तपिश से मजदूरों की नींद खुली तो वे जान बचाकर बाहर भागे। उन्होंने आग लगने की सूचना जगदीश कालरा को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 6:30 बजे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। जगदीश कालरा ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। उन्होंने बताया कि गोदाम में बड़ी मात्रा में लकड़ी, दरवाजे, कुर्सी, बेड समेत अन्य फर्नीचर और करीब 25 हजार की नगदी थी। एक जनरेटर और बाइक भी थी। आग से सब कुछ खाक हो गया। उन्होंने आग से 25 से 30 लाख रुपये का नुकसान होना बताया है। वहीं अग्निशमन विभाग आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।


Exit mobile version