लकड़ी चोरों ने वनकर्मियों पर हमला कर साथी को छुड़ाया

रुद्रपुर। वनकर्मियों ने जंगल से लकड़ी काटकर ले जा रहे एक बाइक सवार आरोपी को पकड़ लिया। इससे गुस्साए उसके साथियों ने वन चौकी पर लाठी-डंडों से हमला कर एक वनकर्मी को घायल कर दिया। आरोपी अपने साथी को जबरन छुड़ा ले गए। घायल वनकर्मी की तहरीर पर पुलभट्टा पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शक्तिफार्म रोड स्थित ढोलावन चौकी बाराकोली रेंज सितारगंज में वनरक्षक मलकीत सिंह और मुजाहिद हुसैन, दैनिक श्रमिक नितिन कुमार की तैनाती है। सोमवार दोपहर दो बजे वन कर्मी घेरा फार्म शहदौरा बीट में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दो बाइक सवारों को जंगल से लकड़ी के गठ्ठर लाते देखा। वनकर्मियों ने बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक संख्या यूपी 25 क्यू 1350 का सवार लकड़ी का गट्ठर समेत बाइक छोड़कर भाग गया। जबकि बाइक संख्या यूके 05-5950 के सवार को वनकर्मियों ने लकड़ी के गट्ठर समेत पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम गुड्डू खान पुत्र अबरार खान निवासी ग्राम अलीनगर थाना पुलभट्टा बताया। जबकि भागे आरोपी का नाम नन्हे खान पुत्र चांद खान निवासी ग्राम अलीनगर थाना पुलभट्टा बताया। नन्हे खान अपने साथी के पकड़े जाने पर बौखला गया और उसे छुड़ाने के लिए लाठी-डंडे लेकर अपने भाई लालखान और भतीजे सोहेल खान के साथ ढोलावन चौकी में घुस गया। वनकर्मियों के विरोध करने पर सोहेल ने वनरक्षक मलकीत के बायें हाथ, पेट और पीठ पर डंडों से वार कर दिए। इसमें मलकीत पुत्र कृपाल सिंह निवासी पिपलिया शक्तिफार्म घायल हो गया। इस दौरान वन रक्षक मुजाहिद ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया। इससे बौखलाए आरोपी लालखान ने डंडा मारकर मोबाइल क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही अन्य वनकर्मी चौकी पहुंच गए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथी गुड्डू को छुड़ा ले गए। हालांकि गुड्डू की लकड़ी लदी बाइक वन विभाग के कब्जे में है। मलकीत ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।