सोलन(बद्दी)। औद्योगिक संस्था लघु उद्योग भारती हिमाचल इकाई द्वारा कोविड से लड़ने के लिए एकत्रित की गई दवाईयों के ट्रक को सोमवार को राज्य ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाहा व उप निदेशक उद्योग विभाग संजय कंवर ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर सीएम राहत कोष के लिए शिमला रवाना किया। लघु उद्योग भारती के फार्मा विंग ने मानवता की सेवा व समर्पण तथा सामाजिक दायित्व निर्वहन कार्य के तहत एक माह में 45 लाख रुपये की विभिन्न प्रकार की दवाईयां एकत्रित की हैं जिसमें मास्क व सैनिटाइजर भी शामिल थे। राज्य अध्यक्ष राजीव कंसल व फार्मा प्रकोष्ठ के संयोजक चिरंजीव ठाकुर ने बताया कि लघु उद्योग भारती ने पिछले साल भी कोविड में लघु उद्योग भारती में अपना सराहनीय योगदान दिया था और इस साल भी उसी की तर्ज पर हमने यह योगदान दिया है। उन्होने कहा कि आशा है कि यह दवाईयां प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कोविड व सामान्य रोगियों को रोगों से लडने में अहम भूमिका अदा करेंगी।
हरी झंडी दिखाने के बाद राज्य ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह व उप निदेशक उद्योग विभाग संजय कंवर ने कहा कि हम लघु उद्योग भारती के आभारी हैं जिन्होने आपदा के समय में इस पुनीत कार्य में अपना एतिहासिक योगदान दिया है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार लगातार सक्षमता से कोविड के विरुद्व जंग लड रही और सामाजिक व औद्योगिक संगठनों का भी इसमें अतुलनीय योगदान है। उपस्थित अधिकारियों ने सरकार की तरफ से लघु उद्योग भारती का धन्यवाद करते हुए कहा की संकट की इस घडी में समर्पित किया गया यह योगदान एक संजीवनी की तरह ही है।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल, वरिष्ठ उपप्रधान नेत्र प्रकाश कौशिक, सह-सचिव अनिल मलिक, पैकेजिंग कमेटी चेयरमैन आलोक सिंह, फार्मा विंग के प्रदेश संयोजक चिरंजीव ठाकुर, फार्मा विंग के वाईसे चेयरमैन सुमित सिंगला, सह सचिव फार्मा युवराज छौकर, बददी इकाई के प्रधान रामकिशन शर्मा, किशोर ठाकुर, पवन कुमार, सतपाल जस्सल, , मीडिया प्रभारी उमेश पराशर, मृणाल यादव, संदीप धीमान, राकेश लखनपाल, मनीष रजोरा, पुष्पेंद्र, नितिन गर्ग, दिनेश, सतपाल जस्सल, नितिन कुमार, वासु कंसल, हेमंत जिन्दल, चंचल गर्ग, रमेश दुबे, कार्यालय सचिव दीक्षा शर्मा अखिलेश यादव, सुभाष मिश्रा, मुकेश सैनी, आशीष मित्तल,राजेंद्र, विजय एवं अन्य मौजूद रहे।