जीप और बाइक में भिड़ंत, पांच घायल

आरएनएस सोलन (बरोटीवाला):

बरोटीवाला के तहत लक्कड़ डिपो के पास जीप और मोटरसाईकिल की भिंड़त में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने मोटरसाईकिल चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताविक पुलिस थाना में हरप्रीत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव कोना डा. नानकपुर, तहसील कालका जिला पंचकुला ने बयान दर्ज करवाया कि बीते रोज जब यह अपनी पत्नी व बेटी के साथ संडोली से अपने घर जा रहा था। तभी लक्कड़ डिपू की ओर से एक मोटर साईकिल गल्त दिशा में तेज रफ्तार से आया, जिस पर दो लडक़े बैठे हुए थे और इसकी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसा में जीप चालक उसकी पत्नी व बेटी को चोटें आई इसके अलावा दोनों मोटरसाईकिल सवार  भी घायल हो गए। सभी घायलों का बद्दी सीएचसी में उपचार करवाया गया। पुलिस की प्रांरभिक पड़ताल में सामने आया है कि यह हादसा मोटरसाईकिल के चालक  की लापरवाही व तेज रफ्तारी से मोटरसाईकिल चलाने के कारण हुआ है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Exit mobile version