लापता किशोरी 48 घंटे बाद बरामद

नई टिहरी।  हिंडोलाखाल पुलिस ने घर से लापता नाबालिग किशोरी को 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से बरामद कर लिया। पुलिस ने इसमें अपहरण के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन पूछताछ में किशोरी ने अपनी इच्छा से घर से नौकरी की तलाश में जाने की बात कही है।
बीती 27 दिसबंर को थाना हिंडोलाखाल में एक व्यक्ति द्वारा अपनी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी के बिना बताये घर से चले जाने को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी बलवंत कंडियाल ने बताया कि किशोरी के मोबाइल को सिवलांस पर लगाये जाने के बाद पुलिस टीम को उसकी लोकेशन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मिली। जिसके बाद एसओजी टीम के सहयोग से तलाश की गई और किशोरी को मुरादाबाद में सकुशल बरामद किया गया। किशोरी ने बताया कि वह नौकरी की तलाश घर से निकली थी और मुरादाबाद पहुंच गई। बेटी को सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस टीम का आभार जताया। पुलिस टीम में एसआई कैलाश चंद्र, एसओजी के एचसीपी योगेंद्र सिंह, सिपाही प्रवीण, शालिनी शामिल थी।


Exit mobile version