08/02/2024
लापता अधेड़ चम्पावत में खाई में पड़ा मिला
चम्पावत(आरएनएस)। हल्द्वानी से धारचूला की ओर जा रहा एक अधेड़ बीते दिनों लापता हो गया था। जिसकी परिजनों ने धारचूला थाने में गुमशुदगी की दर्ज कराई। यातायात चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों को यह अधेड़ धौन के पास 300 मीटर खाई में घायल अवस्था में मिला है। यातायात उपनिरीक्षक ज्योति प्रकाश ने बताया कि सोसा ग्राम, धारचूला निवासी जीवन राम धौन के पास खाई मिला है। जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधेड़ के शरीर के कई हिस्सों में चोट है। पुलिस कर्मियों के मुताबिक अधेड़ किस वजह से खाई में गिरा, इसका कारण अभी पता नहीं चल सका है।