टनकपुर का लाल इमली पड़ाव माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

[smartslider3 slider="2"]

चम्पावत। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए टनकपुर का लाल इमली पड़ाव क्षेत्र माइक्रो कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर आवश्यक सेवाओं के अलावा लोगों की आवाजाही को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। प्रशासन की ओर से 9 अगस्त तक के लिए इलाके को सील कर दिया गया है। इस क्षेत्र में सुबह सात से दस बजे तक तीन घंटे के लिए जरूरी सेवाओं की होम डिलीवरी की जाएगी।सोमवार देर रात प्रशासन की ओर से टनकपुर के वार्ड-सात लाल इमली पड़ाव वार्ड को रोडवेज से लेकर रेलवे क्रॉसिंग तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। वहीं इसके अलावा पूरब दिशा की ओर मंगल प्रसाद के घर से रोडवेज स्टेशन तक का इलाका बफर जोन घोषित किया गया है। एसडीएम दयानंद सरस्वती ने बताया कि सील किए गए इलाके में सुबह सात से 10 बजे तक खाद्य सामाग्री, दूध, गैस सिलेंडर और दवा आदि की होम डिलीवरी की जाएगी। साथ ही उन्होनें बताया कि बिजली पानी और अन्य जरूरी विभागों को सेवाएं बहाल रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। कहा कि लीड बैंक अधिकारी को इस क्षेत्र में तीन घंटे के लिए एटीएम व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। वार्ड के सभी लोगों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *