
अल्मोड़ा। पर्वतीय क्षेत्र के तीन जिलों की लाइफ लाइन माने जाने वाले अल्मोड़ा–हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाल स्थिति से यात्रियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। क्वारब के पास स्थित डेंजर जोन में स्थायी समाधान न होने के कारण डेढ़ वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। वर्षा के बाद सड़क की स्थिति और खराब हो गई है, जिसके चलते यातायात पुलिस की निगरानी में किसी तरह संचालित किया जा रहा है। दो जिलों की सीमा पर बसे क्वारब क्षेत्र में इन दिनों सड़क की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है। डेंजर जोन पार करने के बाद दिन भर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। भारी वाहनों के फंस जाने से कई बार लंबा जाम लग रहा है, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। गुरुवार को भी सुबह से ही इस हिस्से में रुक-रुक कर यातायात चलता रहा, जबकि बुधवार देर रात भी कई बार जाम की स्थिति बनी रही और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सड़क का हिस्सा दलदल में तब्दील हो जाने से वाहन बार-बार धंस रहे हैं, जिससे समस्या और गंभीर होती जा रही है। स्थानीय लोगों और नियमित यात्रियों का कहना है कि इस मार्ग की मरम्मत के लिए स्थायी समाधान आवश्यक है, अन्यथा आने वाले समय में स्थिति और विकट हो सकती है।

