कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मीरजापुर (आरएनएस)। बीती देर रात को विंध्याचल स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार थाना विंध्याचल क्षेत्रांतर्गत जितेन्द्र उर्फ मैनेजर पुत्र गुलाब निवासी घमहापुर 19 वर्ष व मिथुन वर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद वर्मा निवासी बंगाली चौराहा 22 वर्ष जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विंध्याचल परिसर में स्थित कुएं में बीती रात गिर गये। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जितेन्द्र व मिथुन वर्मा को कुआं से बाहर निकालकर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र विंध्याचल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां पर इलाज के दौरान दोनों युवकों को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा दोनों मृतक युवकों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर मौजूद है।