कूर्मांचल परिषद का होली मिलन समारोह 26 फरवरी को

देहरादून। कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण पर परिषद की आम बैठक अध्यक्ष कमल रजवार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से सामूहिक होली मिलन समारोह का 26 फरवरी को कूर्माचल भवन में करने का निर्णय लिया गया। महासचिव गोविंद पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे। बैठक में होली मिलन समारोह के लिए सभी को दायित्व सौपे गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर सांस्कृतिक सचिव बबिता साह लोहानी ने बताया कि सभी शाखाएं अपने अपने कार्यक्रम तैयार कर रही हैं। अध्यक्ष कमल रजवार ने बताया कि परिषद की शाखाओं के भी होली मिलन कार्यक्रम होंगे। माजरा, गढ़ी, धर्मपुर, नत्थनपुर शाखाओं का 5 फरवरी, प्रेमनगर शाखा का 7 फरवरी व इन्दिरानगर शाखा का 4 फरवरी को आयोजन होगा। बैठक में केसी जोशी, डीके पाण्डेय, प्रेमलता बिष्ट, सुनीता भंडारी,हरीश सनवाल,आरएस विरोडिया, डॉ. अनिल मिश्रा, उत्तम अधिकारी, दामोदर कांडपाल, मंजू देऊपा, हंसी धामी, नंदन बिष्ट आदि थे।


Exit mobile version