कुम्भ ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड जवान की मौत

डोईवाला। भानियावाला स्थित सतनाम ढाबे के पास कार की टक्कर से उत्तरकाशी निवासी होमगार्ड जवान की मौत हो गई। होमगार्ड के जवान कुंभ डयूटी के लिये हरिद्वार जा रहे थे।
डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात एक बस भानियावाला स्थित सतनाम ढाबे पर रुकी। बस होमगार्डों को लेकर हरिद्वार जा रही थी। इस बीच अचानक हरिद्वार की ओर से आ रही एक कार ने एक होमगार्ड जवान को टक्कर मार दी। हादसे में घायल भीम सिंह (48) पुत्र सुंदर सिंह निवासी फुरकोट, डुंडा, उत्तरकाशी को पुलिस ने जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया। ;हां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डोईवाला थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत ने बताया कि पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया मृतक के परिजन की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है। फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।