कुमाऊँ विश्वविद्यालय का परीक्षाओं के लिए बना छात्र पंजीकरण पोर्टल सुबह से बंद

अल्मोड़ा (8 फरवरी)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के लिए छात्रों को पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया है। यह पोर्टल आज सुबह से ही चल नहीं रहा है। परीक्षार्थी आज सुबह से ही नगर के साइबर कैफे के चक्कर काटते नजर आए। दिन भर इधर उधर भागने से छात्रों की फजीहत हुई। साइबर कैफे वाले भी सुबह से ही पोर्टल पर बार-बार क्लिक करते दिखे की पोर्टल खुले तो परीक्षा के लिए छात्रों का पंजीकरण करें। इस बारे में जब कुमाऊँ यूनिवर्सिटी के नंबर 05942-235563 पर जानकारी हेतु कॉल किया तो किसी ने फ़ोन नहीं उठाया। पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 फरवरी है, उसके बाद 15 फरवरी तक लेट फीस 500 रुपया तथा 22 फरवरी तक 2000 रुपया लेट फीस रखी गयी है। अगर पोर्टल ऐसा ही रहा तो परीक्षार्थियों को बेवजह लेट फीस के साथ पंजीकरण करना पड़ेगा जो कि गरीब छात्रों अभिभावकों के लिए अतिरिक्त बोझ होगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version