कुमाऊं कमिश्नर ने सुनी जनता दरबार में जन समस्याएं

हल्द्वानी। शनिवार को कैंप कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में कमिश्नर दीपक रावत ने जन समस्याएं सुनीं। मंडलभर से आए फरियादियों ने समस्याएं दर्ज कराई। कई समस्याओं का निस्तारण कर शेष मामलों में अफसरों को निर्देश दिए। जजफार्म निवासियों ने क्षेत्र में मशरूम प्लांट से फैल रहे वायु व ध्वनि प्रदूषण की शिकायत दर्ज कराई। गौलापार निवासी हंसा ने बताया कि उन्होंने चिटफंट कंपनी को 13.89 लाख जमा कराए थे, लेकिन कंपनी बंद हो जाने के बाद उन्हें पैसा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन से धनराशि वसूलने का अनुरोध किया।
आशा वर्करों के गर्भवती महिलाओं को उपचार के लिए महिला चिकित्सालय में न ले जाकर प्राइवेट चिकित्सालयों में ले जाने का मामला कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में पहुंचा। जिसे गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. ऊषा जंगपांगी को कार्यालय तलब किया। उन्होंने डॉ. जंगपागी को आशा वर्करों का डाटा और अभिलेखों के साथ 26 नवंबर को कैंप कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

चिटफंड कंपनी प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी
जनता दरबार में विजन सोशल चिटफंड कंपनी हल्द्वानी के एजेंटों ने बताया कि 2014 से कंपनी में कार्य कर रहे हैं, जिसके डाइरेक्टर अरविन्द पंत हैं। उन्होंने आरडी, एफडी में 9 से 13 करोड़ रुपये जमा करवाए, लेकिन कंपनी उनकी धनराशि वापस नहीं कर रही है। जिसपर आयुक्त ने एसपी सिटी से वार्ता कर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर के साथ ही कठोर धाराओं चार्ज सीट दाखिल करने निर्देश दिए। रानीबाग आनंदा अपार्टमेंट निवासियों ने आयुक्त को बताया कि 2017 से वह अपार्टमेंट में निवास कर रहे हैं, लेकिन बिल्डर्स ने उन्हें अपार्टमेंट हैंडओवर नहीं किया है। बताया कि अपार्टमेंट का एसटीपी भी गौला नदी में बह गया है। मामले में आयुक्त ने 26 नवंबर शनिवार को सचिव विकास प्राधिकरण व बिल्डर्स के साथ ही आनंदा अपार्टमेंट के अध्यक्ष को अभिलेखों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए।


Exit mobile version