कुमाऊं के लिए राहत भरी खबर, मंडलभर में एक भी मामला नहीं

हल्द्वानी। बर्ड फ्लू की आशंका के बीच कुमाऊं के लिए राहत भरी खबर है कि अभी तक मंडलभर में एक भी मामला सामने नहीं आया है। इधर, पशुपालन विभाग ने 156 और सैंपल जांच के लिए बरेली स्थित आईवीआरआई लैब में भेज दिए हैं।
शनिवार को अल्मोड़ा और बागेश्वर से पशुपालन विभाग की टीम ने 156 मुर्गियों के सैंपल लिये। जिनको बरेली स्थिति आईवीआरआई लैब भेज दिया गया है। बरेली भेजी गईं तीन सौ से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट नगेटिव आ चुकी है। इससे पशुपालन विभाग और वन विभाग ने राहत की सांस ली है। पशुपालन विभाग में अपर निदेशक डॉ. बीसी कर्नाटक ने बताया कि अभी तक बर्ड फ्लू का कोई भी केस कुमाऊं में रजिस्टर नहीं हुआ है। पूर्व में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। 156 सैंपल और भेज दिए गए हैं। उधर, पशुपालन विभाग की टीम सभी पोल्ट्रीफार्म समेत सभी संभावित जगहों पर नजर बनाए हुए है।