कूल्हा स्टेडियम में नमो ऐप कार्यशाला का आयोजन

रुद्रपुर। उत्तराखंड में पहली नमो ऐप कार्यशाला गदरपुर विधान सभा के अंतर्गत कूल्हा स्टेडियम में आयोजित की गयी। यहां विधायक अरविंद पांडे ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से भारत के निर्माण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की सत्यापित, त्वरित जानकारी के लिए नमो ऐप से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यशाला में भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय से नमो ऐप की केंद्रीय टीम के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। शनिवार को आयोजित नमो ऐप कार्यशाला में केंद्रीय टीम के प्रमुख शैलेंद्र पांडे ने कहा कि नमो ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे जुड़ सकते हैं। आज के दौर में देश में प्रत्येक नागरिक डिजिटल इंडिया का लाभ प्राप्त कर रहा है। जीवन प्रमाण पत्र के माध्यम से घर बैठे पेंशन नवीनीकरण, अस्पताल में पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही जन औषधि केंद्र से सस्ती दवाइयां खरीदना आसान हुआ है। विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि यह सब कुछ प्रधानमंत्री की सोच के कारण संभव हुआ है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को नरेंद्र मोदी एप प्रशस्ति पत्र दिए गए। यहां गूलरभोज नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता दुबे, दिनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, आईटी सेल के प्रदीप, अतुल पांडे, लाखन सिंह, तरुण दुबे, हिमांशु सरकार, अनादि रंजन मंडल, ओमप्रकाश डोगरा, नंदन सिंह कोश्यारी, राकेश सिंह, रमेश सागर, नरेश घरामी, मनविंदर पांडे, अनीता दुबे, उषा रानी, पूनम आर्य, दीपा चुफाल, भूपेंद्र आर्य, गोविंद राजभर आदि रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!