कुल की रस्म के साथ संपन्न हुआ बाबा भुल्लन शाह का उर्स

काशीपुर। मोहल्ला कटोराताल स्थित बाबा भुल्लन शाह के आस्ताने पर सालाना उर्स कुल शरीफ के साथ संपन्न हो गया। कुल में उलेमाओं ने फातिहा ख्वानी के बाद मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआएं की। बाबा भुल्लन शाह के आस्ताने पर उर्स का आगाज 7 मार्च की रात महफिले मिलाद से हुआ। मजलिस के बाद शुक्रवार की रात महफिले कव्वाली का एहतमाम किया गया। कव्वालों ने बाबा की शान में नातिया कलाम व मनकवद पेश की। श्रोताओं ने रात भर कव्वालियों का लुत्फ उठाया। इस दौरान आस्ताने पर हाजिरी लगाने वाले जायरीनों का तांता लगा रहा है। तमाम अकीदतमंदों ने मजार पर चादरपोशी कर दुआएं मांगी। शनिवार को कुल की रस्म हुई। इस मौके पर तमाम उलेमाओं ने अपनी तकरीर में वली औलियाओं की शान बयां की। कहा कि वली औलिया अल्लाह के मखसूस बंदे हैं। उनके आस्तानों की जियारत से फैज मिलता है। कुल के मौके पर भुल्लनशाह बाबा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अली अहमद ने दुआएं कराई। वहां अमीर दूल्हा खां, फरीद अहमद, सैयद माजिद अली, फरमान खान, रिजवान खान, अयूब अली, कारी अनीस अहमद, कलुआ, तस्लीम अहमद, अतीक अहमद आदि मौजूद थे।


Exit mobile version