बार-बार परीक्षा की तिथि न बदलने का अनुरोध किया
हल्द्वानी। बीते दिनों परीक्षा को लेकर एक ही दिन में 3 आदेश जारी करने से विवादों में घिरे कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में एक बार फिर परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव की आहट सुनाई दे रही है। जिससे डिग्री कॉलेज और छात्र-छात्राएं असमंजस में हैं। इधर, एमबीपीजी कॉलेज के निर्वतमान छात्रसंघ उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट ने विवि के कुलपति को ज्ञापन भेजकर बार-बार परीक्षा की तिथि न बदलने का अनुरोध किया है। ज्ञापन में नीरज बिष्ट ने कहा कि कुमाऊं विवि की ओर से जारी आदेशों के क्रम में सभी छात्र छात्राओं को इसकी अच्छी तरह जानकारी है कि परीक्षाएं एक माह के लिए टाली जा चुकी है। ऐसे में एक बार फिर परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करना सही नहीं होगा। इससे न केवल छात्र परेशान होंगे बल्कि उनकी तैयारियों पर भी बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब परीक्षा एक माह बाद होनी है ऐसे में सभी कॉलेजों को प्रैक्टिकल, असाइनमेंट कराने और छात्रों को पढऩे का मौका मिल जाएगा।