क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार में मलबा डंप किए जाने पर रोष
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्र नेताओं ने चौरास परिसर में स्टेडियम निर्माण के लिए डंप किए जा रहे रेलवे लाइन के मलबे को लेकर आपत्ति दर्ज की है। इस संदर्भ में कुलपति को दिए ज्ञापन में छात्र नेताओं ने कहा है कि पूर्व में निर्मित क्षतिग्रस्त दीवार के ऊपर यह मलबा डंप किया जा रहा है। जिससे भविष्य में बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। छात्र नेता अमन पंवार ने कहा कि यह दीवार नीचे से टूट रही है। ऐसे में यह दीवार मलबे के भार को सहन करने योग्य नहीं है। बावजूद जबरन इस पर मलबा डंप कर आपदा को न्योता दिया जा रहा है। उन्होंने इस दीवार के बाहर की ओर भी एक सुरक्षा दीवार बनाए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में प्रशांत, अमृत, उत्कर्ष, मिलिंद, रिया, नंदिनी, आद्यांश, आयुष, पंकज, अखिल, रुपेश, शिवानी, हिमांशु, अंकित, अभिषेक भी शामिल रहे।