क्षैतिज आरक्षण की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने की सीएम से मुलाकात

देहरादून। राज्य आंदोलनकारियों की सरकारी नौकरी में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की पुन: बहाली के मुद्दे पर पीड़ित राज्य आंदोलनकारी संगठन के मुख्य-संयोजक क्रांति कुकरेती व अंबुज शर्मा ने स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके सचिवालय स्थित कार्यालय में मुलाकात की। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने सीएम से 10 फीसदी आरक्षण के मसले में पूर्व में हुई वार्ताओं पर कहा कि पीड़ित आन्दोलनकारी लगातार 42 दिन अनशन करने के बाद उनके आश्वासन पर ही उठने को राजी हुए थे। मगर अभी तक इस पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सरकार की मंशा आखिर है क्या। इससे लोगों में भ्रम कि स्थिति है। उन्होंने बताया कि सीएम ने इस मसले पर मामला कैबिनेट में लाने के बाद कमेटी गठन के बारे में जानकारी दी और कहा कि जल्द ही इस पर बैठक होगी। अम्बुज शर्मा ने बताया कि सीएम ने मामले में हो विलम्ब पर कहा कि तकनीकी पेचिदगी के चलते सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। आंदोलनकारियों ने कमेटी में राज्य आंदोलनकारियों को भी स्थान देने की मांग की। पीड़ित मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती ने मुख्यमंत्री से मांग की कि वह कमेटी को अपनी रिपोर्ट देने के लिए कम से कम कोई एक समय सीमा सुनिश्चित करें। मौके पर प्रान्तीय प्रदेश संघर्ष वाहिनी के प्रवीन पुरोहित, विभाग संयोजक मेहरबान सिंह, नरेंद्र सिंह, सतपाल रावत आदि मौजूद थे।


Exit mobile version