चारधाम यात्रा में बाहरी वाहनों की डग्गामारी नहीं होने देंगे

ऋषिकेश(आरएनएस)।  संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने चारधाम यात्रा में डग्गामार वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है। शुक्रवार को संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के कार्यालय में हुई बैठक में वाहन स्वामियों ने चारधाम यात्रा में बाहरी वाहनों की डग्गामारी का कड़ा विरोध किया। बैठक में हरिद्वार के ट्रेवल्स एजेंट के साथ आगामी चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन को लेकर चर्चा की गई। रोटेशन अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी ने कहा कि बाहर के प्रान्तों के बस स्वामियों द्वारा उत्तराखंड आरटीओ में अपनी वाहनों का रजिस्ट्रेशन करवाकर यात्रा सीजन में बसों का संचालन किया जाता रहा है, जिससे यहां के स्थानीय परिवहन कारोबारियों को नुकसान होता है। ऐसे में स्थानीय वाहन स्वामियों की अधिकतर बसें खड़ी रहती हैं और अन्य प्रान्तों की डग्गामार बसें हरिद्वार-ऋषिकेश से संचालित होती रहती हैं। ऐसे वाहन स्वामियों का शासन-प्रशासन की तरफ से संज्ञान लेकर वास्तविक सत्यापन करना आवश्यक है। सत्यापन के बाद ही वाहनों को ग्रीन कार्ड दिए जाएं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष यात्राकाल में संयुक्त रोटेशन के अतिरिक्त हरिद्वार, ऋषिकेश से किसी भी डग्गामार बस, टैक्सी, टेंपो, ट्रैकर्स को यात्रा में भरकर जाने पर संयुक्त रोटेशन द्वारा पुरजोर विरोध किया जाएगा। ऐसे वाहनों को रोटेशन द्वारा संचालित चेक पोस्ट से वापस किया जाएगा। मौके पर जितेंद्र नेगी, मनोज ध्यानी, सुधीर राय, नवीन रमोला, बलराज, अनिल, अर्जुन सिंह रावत, बलवीर रौतेला, कृष्णा पंत, संजय शास्त्री, हरिमोहन गुलाटी, दीपक गोयल, नवीन तिवाड़ी, यशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version