क्रूरता के साथ ले जाए जा रहे गोवंश को कराया मुक्त

रुड़की। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन में क्रूरता के साथ बांधे गए गो वंश को मुक्त कराया। पुलिस कार्रवाई के दौरान चालक वाहन को मौके पर छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। मुक्त कराए गए गोवंश को ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दिया है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। शुक्रवार की शाम शहर चौकी प्रभारी मनोज गैरोला अपने सहयोगियों के साथ पुराने गंग नहर पुल पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें एक पिकअप वाहन मुजफ्फरनगर की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर जांच की। इसी दौरान वाहन में बैठा चालक व उसका साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पाया कि तीन गोवंश को पिकअप वाहन में क्रूरता के साथ बांधा गया है, पुलिस ने गोवंश को मुक्त कराया तथा वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि मुक्त कराए गये गोवंश को ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दिया गया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।

शेयर करें..